कुल्लू(ईएमएस)। हिमाचल के कुल्लू में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके सुबह 6:50 बजे आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 रही। वहीं कुल्लू के आस-पास के जिलों के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बीते रविवार को राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रविवार दोपहर को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर स्थित था। हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अचानक आए झटकों से लोग घबरा गए हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/03फरवरी2025