जबलपुर, (ईएमएस)। तिलवारा थानान्तर्गत जोधपुर पडाव स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास खड़ा बारह चके का ट्रक कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। अज्ञात आरोपी पर धारा 303(2)बीएनएस के तहत मामला दर्ज विवेचना में लिया गया। तिलवारा पुलिस ने बताया कि पाण्डू नगर शहडोल निवासी श्रीमति गंगोत्री सिंह ने वर्ष 2017 में टाटा कम्पनी का बारह चके का ट्रक क्रमांक एम 20 एचबी 6843 खरीदा था जिसका उपयोग गंगोत्री माल परिवहन करती है। ट्रक को जबलपुर के सेमरा गांव का ड्राईवर प्रहलाद श्रीपाल चलाता है। ट्रक रायपुर से जबलपुर के बीच चलता थ। अक्सर ट्रक जबलपुर बुढ़ागर से मिट्टी लेकर रायपुर जाता था। रायपुर से जो भी माल परिवहन के लिए मिलता था तथा उसे लेकर ट्रक चालक जबलपुर या भोपाल के लिए जाता था। कल सुबह 10 बजे ट्रक चालक प्रहलाद ने ट्रक मालिक गंगोत्री सिंह को फोनकर बताया कि गत 8 फरवरी को ट्रक में बुढ़ागर से मिट्टी भरकर रायपुर ले गया था। रायपुर में अनलोडिंग करने के बाद रायपुर से स्पंज भरकर ट्रक लेकर भोपाल के लिए रवाना हुये। 10 फरवरी को प्रहलाद भोपाल से परूटी भरकर जबलपुर लाया था। ट्रक का खाली करने के बाद कल सुबह साढ़े आठ बजे जोधपुर पड़ाव स्थित एवन एचपी पेट्रोल पम्प के पास ट्रक खड़ाकर डाईवर प्रहलाद अपने गांव सेमरा चला गया था। दूसरे दिन सुबह आकर देखा कि ट्रक गायब था। जिसे कोई चोरी कर ले गया था। ट्रक की कीमत दस लाख रूपए बतायी गई है। सुनील साहू / मोनिका / 14 फरवरी 2025/ 02.08