* हर-हर महादेव की गूंज से गूंजेगा इंदिरा स्टेडियम कोरबा (ईएमएस) सावन के महीने में कोरबा की धरती एक बार फिर शिवमय होने जा रही है। शिवभक्तों के हृदय में उत्साह और श्रद्धा का ज्वार उठाने वाली श्री शिव महापुराण कथा अब इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वावधान में होने वाले इस अद्भुत आयोजन का पूर्व निर्धारित स्थल खैरभावना कनबेरी मैदान था, जिसे भारी वर्षा और वाहनों की आवाजाही में आ रही कठिनाइयों के कारण बदलना पड़ा। यह सात दिवसीय दिव्य आयोजन 12 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक अपने तय समय पर ही इंदिरा स्टेडियम कोरबा में होगा। इस अलौकिक कथा में विश्वप्रसिद्ध शिव कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले अपने मुखारविंद से शिव महापुराण की अमृतधारा बरसाएंगे। उनके वचनों से कोरबा का वातावरण “हर हर महादेव” के जयघोषों से गूंज उठेगा। श्री महाकाल भक्त मंडल के सचिव राजेंद्र तारक ने बताया की “कनबेरी मैदान में तैयारी अंतिम चरण में थी, लेकिन प्रकृति के आगे नतमस्तक होकर हमें यह निर्णय लेना पड़ा। इंदिरा स्टेडियम कोरबा के हृदयस्थल में है और यहां भक्तों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। हम सभी शिवभक्तों से अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस दिव्य आयोजन का लाभ लें और इसे ऐतिहासिक बनाएं।” इस आयोजन को लेकर कोरबा के शिव भक्तों में गहरी श्रद्धा और अपार उत्साह देखा जा रहा है। हर कोने से गूंजते “बोल बम” और “हर हर महादेव” के स्वर इस बात का संकेत हैं कि यह कथा कोरबा की धार्मिक चेतना को एक नई ऊंचाई देने वाली है। 04 जुलाई / मित्तल