राज्य
20-Feb-2025


कोरबा (ईएमएस) पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज अलसुबह 7 बजे से पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड क्षेत्र में शुरू हुआ। 1 लाख 38 हजार महिला-पुरूष मतदाता इस चुनाव में मतदान करने के लिए अधिकृत हैं। इनके माध्यम से 114 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। इसके अलावा पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य को चुनने का रास्ता भी प्रशस्त होगा। स्थानीय निर्वाचन के द्वारा दूसरे चरण के मतदान के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए। लगभग 2000 मतदान कर्मियों की ड्यूटी मतदान संपन्न कराने के लिए लगाई गई। सुबह प्रत्याशियों अथवा उनके एजेंटों की उपस्थिति में मतपेटियों की जांच के बाद उन्हें सील किया गया। नियत समय पर वोटिंग शुरू हुई। अलग-अलग चार रंग के मतपत्र मतदाताओं को दिए गए। जिसके जरिए संबंधित पदों पर चुनाव किया जाना है। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत मतदाताओं की उपलब्ध संख्या कोरबा जिले में सर्वाधिक है। अनुसूचित जनजाति यहां निर्णायक स्थिति में हैं। भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के अलावा गोंडवाना सहित निर्दलीय उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैदान में उतरे हैं। औसत साक्षरता का अनुपात इस इलाके में चाहे जो हो लेकिन ग्रामीण प्रतिनिधियों को चुने जाने के मामले में लोगों में उत्साह नजर आया। जनपद क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लाइन मतदान केंद्रों में लग गई थी। ये कामकाज निपटाने और अन्य कारण से भी जल्दी यहां पहुंच गए थे ताकि अपना वोट डालकर दूसरे विकल्प पर काम किया जा सके। उनके लिए बूथ में छाया और पानी की व्यवस्था की गई थी। ग्राम जल्के, तनेरा, मोरगा, कोरबी, एतमानगर, साखो, धजाक सहित कई मतदान केंद्र इस विकासखंड में स्थित हैं जो संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। पुलिस की अनेक टीमें ऐसे क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करती रही। जबकि सामान्य बूथों में सुरक्षा के प्रबंध इसी हिसाब से किए गए। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। 20 फरवरी / मित्तल