-दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग नई दिल्ली,(ईएमएस)। अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस घटना की भारत ने कड़े शब्दों में निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बीएपीएस संस्था के अनुसार, चिनो हिल्स स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया है। इस घटना को लेकर हिंदू समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा है कि एक और मंदिर को अपवित्र किया गया। इस बार, कैलिफ़ोर्निया के चिनो हिल्स स्थित मंदिर को निशाना बनाया गया। हिंदू समुदाय इस नफ़रत के ख़िलाफ़ एकजुट होकर खड़ा है और हम कभी भी नफ़रत को पैर नहीं जमाने देंगे। इस घटना को लेकर भारत ने भी कड़ा रुख दिखाया है और भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने कैलिफ़ोर्निया के चिनो हिल्स स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की रिपोर्ट्स देखी हैं। हम इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा, कि हम स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपील करते हैं कि वे इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। हमले की बढ़ती घटनाओं से समुदाय में बढ़ी चिंता यह घटना अमेरिका में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने की बढ़ती घटनाओं की कड़ी में एक और मामला है। इससे पहले भी अनेक मंदिरों में तोड़फोड़ और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं हो चुकी हैं। अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय और हिंदू संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिकी प्रशासन से मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। हिदायत/ईएमएस 09मार्च25