दंतेवाड़ा(ईएमएस)। जिले के भांसी थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दंतेवाड़ा में फागुन मेला के दौरान हुआ। जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण मेला देखने जा रहे थे, जबकि कुछ मेला देखकर लौट रहे थे। इसी दौरान बचेली-दंतेवाड़ा सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों में सवार लोग काफी दूर फेंके गए। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल पुलिस को सूचित किया। इसके साथ ही 108 एंबुलेंस को भी बुलाया गया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 मार्च 2025