क्षेत्रीय
13-Mar-2025
...


जाली भी उखाड़ी, नशीला पर्दाथ तैयार करते नजर आये आरोपी युवक भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में बीते दिनो आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च कर शहर की खूबसूरती के लिये कई प्रशंसनीय काम कराए थे, जिन्हें देखने के लिये राजधानीवासी भी बड़ी संख्या में आ रहे है। इसी कड़ी में निगम ने वीआईपी रोड पर अन्य सौंदर्यकरण के कार्यो के साथ ही बीएमसी के बोर्ड भी लगाए थे। इनमें से एक बोर्ड को कुछ युवकों ने तोड़ दिया और जाली भी उखाड़ ली। दो युवकों की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक बीएमसी का बोर्ड उखाड़कर ले जाते हुए नजर आ रहा है, जबकि दूसरे युवक के हाथ में नशीला पदार्थ रखा था। वीडियो में वे बोर्ड और जाली को बेचने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक तीसरा युवक भी दिखाई देता है, जो पास में ही फुटपाथ पर बैठा अपने हाथ में नशीला पर्दाथ तैयार कर रहा है। वीडिया बनाने वाले व्यक्ति की आवाज भी सुनाई दे रही है, वह कह रहा है की चोरी करने वाले दोनो युवक काफी नशे है, और पास बैठा तीसरा युवक गांजा तैयार कर रहा है। मामले में नगर निगम ने थाने में शिकायत की है। गौरतल है की बीती 1 मार्च को भी कमला पार्क में लगी जाली को तोड़ते हुए निगम अधिकारियों ने एक व्यक्ति को रंगेहाथों पकड़कर कार्यवाही के लिये तलैया पुलिस के हवाले किया था। जुनेद / 13 मार्च