व्यापार
13-Mar-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। ब्रिटिश कार निर्माता मॉर्गन ने अपनी नई सुपरस्पोर्ट कार पर जारी सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है, जो 115 साल पुराने ब्रांड के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी। इस कार को मॉर्गन की पारंपरिक कोचबिल्ट स्टाइल में तैयार किया है, लेकिन इसे नए सीएक्सवी-एल्यूमिनियम प्लेटफॉर्म पर बनाया है, जिससे यह हल्की और ज्यादा मजबूत है। यह स्पोर्ट्स कार ब्रिटेन के मॉर्गन मुख्यालय में हाथ से तैयार की जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 1.07 करोड़ रुपए रखी गई है। इस कार का डिजाइन मॉर्गन की क्लासिक स्टाइल और आधुनिक तकनीक मेल है। यह तीन अलग-अलग विकल्प जैसे हल्के वजन वाला हार्ड-टॉप कार्बन-कम्पोजिट रूफ, पारंपरिक सॉफ्ट-टॉप और पूरी तरह ओपन-टॉप वर्जन में उपलब्ध होगी। इस कार में बीएमडब्ल्यू का 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन 6-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 335बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसे जेडएफ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे यह महज 4 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 267 किमी प्रति घंटा है। सुपरस्पोर्ट का वजन मात्र 1,170 किग्रा है, जिससे यह न केवल तेज बल्कि फ्यूल एफिशिएंट भी बनती है। इसका माइलेज 36.8एमपीजी बताया जा रहा है और सीओ2 उत्सर्जन 175 किलाग्राम है। इंटीरियर में विंटेज इंस्ट्रूमेंट डायल के साथ एलसीडी डिस्प्ले, स्कॉटिश लेदर सीटें, लकड़ी से बना सेंटर कंसोल और अपग्रेडेड ऑडियो सिस्टम दिया गया है। मॉर्गन ने इस कार को ज्यादा व्यावहारिक बनाने के लिए अतिरिक्त बूट स्पेस भी दिया है, जिससे यह सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि आरामदायक है। सिराज/ईएमएस 13मार्च25