सुकमा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुकमा जिले में तेलंगाना स्टेट कमेटी और PLGA बटालियन नंबर 1 से जुड़ा हुआ एक सप्लायर और एक अन्य नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से एक का नाम मुचाकी सुरेश है, जो तेलंगाना स्टेट कमेटी और PLGA बटालियन नंबर 1 के नक्सलियों के लिए राशन और दैनिक उपयोगी सामग्री की आपूर्ति करता था। जिला पुलिस बल और 165 वाहिनी सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया और मुचाकी सुरेश सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली बीजापुर जिले के निवासी हैं। ये नक्सली सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखते थे और नक्सलियों को सूचना देते थे। इसके अलावा, इन दोनों का हाथ सुरक्षा बलों के रास्तों पर आईईडी और स्पाइक लगाने, मार्गों को खोदकर अवरुद्ध करने जैसी घटनाओं में भी था। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 मार्च 2025
processing please wait...