17-Mar-2025


मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही करने का आग्रह देहरादून (ईएमएस)। प्रदेश की मस्जिदों से तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकर हटाये जाने की मांग को लेकर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कार्यवाही करने का आग्रह किया। यहां हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय में इकटठा हुए और वहां पर अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने ज्ञापन में कहा है कि कि देहरादून सहित सम्पूर्ण प्रदेश में कई मस्जिद व मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहे है जिसके अंतर्गत यह लोग अपनी मस्जिद पर आठ से दस लाउडस्पीकर लगाकर अधिक मात्रा में ध्वनि प्रदूषण फैला रहे है। उन्होंने कहा कि जो की कानूनी मान्यता के अनुसार कानून का उल्लंघन है और लोगो को इससे कई परेशानियों का सामना करना पडता है और पूर्व में भी हिंदू रक्षा दल ने पहले भी इसके विरोध में प्रशासन को एक ज्ञापन दिया था लेकिन न तो सरकार में बैठे लोग और न ही आम जनता इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार है और लेकिन हिंदू रक्षा दल इस मामले पर मूकदर्शक बना हुए नहीं रह सकती है। जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण करना कानून का उल्लंघन है सरकार द्वारा लाउडस्पीकरों के प्रति जो निश्रित व्यवस्था बनाई गई है उसी के अनुसार प्रत्येक मस्जिद में मदरसे पर लाउडस्पीकर लगा होना चाहिए लेकिन अपनी मनचाही स्थिति बनाकर आठ से दस लाउडस्पीकर लगाकर और नाजायज रूप सें तेज ध्वनि मे जान बूजकर लोगो को तंग करना बर्दाश्त के काबिल नही है तो वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव और जिला देहरादून के जिला अधिकारी से यह मांग करते है कि संपूर्ण प्रदेश मे मस्जिदो से तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकर हटाए जायें। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/17 मार्च 2025