ट्रेंडिंग
07-Sep-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सांसदों के लिए दिल्ली में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया है। संसद परिसर में रविवार सुबह शुरू हुई कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए, वे अंतिम पंक्ति में बैठ। कार्यशाला में भाजपा के अनेक सांसद हिस्सा ले रहे हैं। रविवार 07 सितंबर की सुबह शुरू हुई इस कार्यशाला में भाजपा के सांसदों ने पीएम मोदी को जीएसटी रिफॉर्म के लिए बधाई दी। इसके बाद कायर्शाला में मौजूद सभी सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव से संबंधित जानकारी साझा की गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्यशाला में प्रधानमंत्री मोदी सांसदों की अंतिम पंक्ति में बैठे नजर आए। दरअसल कार्यशाला की एक तस्वीर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी सबसे पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद रविवार को संपूर्ण दिन के लिए कार्यशाला में पहुंचे हैं, इसके बाद सोमवार को तीन घंटे का एक और सेशन तय किया गया है। इस प्रकार कार्यशाला के दूसरे दिन सोमवार को सेशन समाप्त होगा। इसके बाद सभी सांसद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रात्रिभोज में शरीक होंगे। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव मंगलवार 9 सितंबर को होना है, जिसकी तैयारी में भाजपा जुटी हुई है। भाजपा का मकसद है कि अपने सभी सांसदों के वोट सुरक्षित और वैध रूप से पड़ें। हिदायत/ईएमएस 07सितंबर25