नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का लक्ष्य अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को पहला खिताब जिताना रहेगा। करुण ने कुछ समय पहले ही घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतक और एक अर्धशतक के साथ ही 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे। करुण ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी करके वास्तव में बहुत खुश हूं! मैं टीम से जुड़ने और खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं! मैं हर मैच को पिछले मैच की तरह महत्वपूर्ण मानकर चलूंगा। मैंन ने बहुत अधिक बदलाव नहीं किये और अपनी तय रणनीत पर चला जिसे अब आईपीएल में भी जारी रखूंगा।’’ इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं जितनी जल्दी हो सके अपनी लय हासिल कर लूंगा और मैं जल्दी अच्छी शुरुआत करना चाहूंगा और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा मैं बेहतर होने के प्रयास करूंगा। मैंने जो एकमात्र चीज की है वह है अपने आप को हालातों के अनुसार ढालना। मैंने अपने खेल में कुछ शॉट् जोड़े और जरूरत पड़ने पर उन्हें आजमाया भी है। मैं अब तनावमुक्त रहने की भी कोशिश करता हूं।’’ इस बल्लेबाज ने टीम के नये कप्तान अक्षर पटेल की भी जमकर प्रशंसा की है। करुण ने कहा कि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो खेल के प्रत्येक पहलू के बारे में अच्छी तरह से जानता है और हर की स्थिति और भूमिका को समझता है. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। गिरजा/ईएमएस 19 मार्च 2025
processing please wait...