राष्ट्रीय
20-Mar-2025
...


कांग्रेस, भाजपा और शिअद ने पुलिस कार्रवाई को किसानों के प्रति विश्वासघात बताया चंडीगढ़,(ईएमएस)। पंजाब पुलिस द्वारा शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराए जाने को लेकर अब सियासत गरमा गई है। विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी समेत मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखे हमले किए हैं। कांग्रेस, भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इसे किसानों के साथ विश्वासघात करार दिया है। गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब पुलिस ने शंभू-खनौरी बॉर्डर को खाली कराते हुए मोहाली में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर समेत अन्य आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया था। ये नेता केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे। इसके बाद देर रात सैकड़ों किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस ने बॉर्डर को खाली करा दिया और बुलडोजर की मदद से स्थायी और अस्थायी ढांचे हटा दिए गए। इस कार्रवाई पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने आम आदमी पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों को पानी, बिजली और वाईफाई देने वाली आप अब पंजाब में उनके टेंट और कैंप हटाने के लिए बुलडोजर चला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आंदोलन केंद्र सरकार को निशाना बनाने के लिए किया गया था, न कि किसानों के हित में। किसान इस विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे : सुरेजवाला कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे किसानों के साथ विश्वासघात बताया। उन्होंने कहा, पहले किसानों को बातचीत के लिए बुलाया गया, फिर धोखे से गिरफ्तार किया गया। देश के 62 करोड़ किसान इस विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी इसे किसानों के खिलाफ की गई साजिश के तहत हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया। आप सरकार का बचाव पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा किसानों के साथ रही है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिससे व्यापारियों और युवाओं को दिक्कत हो रही थी। उन्होंने तर्क दिया कि अगर व्यापार चलता रहेगा, तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे नशे से दूर रहेंगे। भाजपा और अकाली दल की प्रतिक्रिया भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने किसानों की गिरफ्तारी अपने राजनीतिक लाभ के लिए कराई है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के किसानों के साथ है और उनके हितों की रक्षा करेगी। शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसानों से किए गए वादों को तोड़ा है और अब उनके साथ अन्याय कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का बयान पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत बॉर्डर खाली कराया है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उचित चेतावनी देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। किसानों ने सहयोग किया और बिना किसी बल प्रयोग के बसों में बैठकर चले गए। डल्लेवाल जालंधर अस्पताल में शिफ्ट इस बीच सूत्रों ने बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), जालंधर से शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल बुधवार रात डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने डिटेन किया था। वहीं किसान नेता पंधेर को पटियाला में ही डिटेन करके रखे जाने की बात कही गई है। आगे क्या... अब सभी की नजरें 4 मई को होने वाली किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच प्रस्तावित बातचीत पर टिकी हैं। देखना होगा कि क्या इस वार्ता से कोई समाधान निकलता है या किसानों का आंदोलन और तेज होगा। इस बीच किसानों पर हुई कार्रवाई को लेकर राजनीति गरमाती रहने के आसार हैं। हिदायत/ईएमएस 20मार्च25