राष्ट्रीय
20-Mar-2025
...


पक्ष-विपक्ष की तीखी बहस बढ़ी तो मैदान में उतरे गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली,(ईएमएस)। राज्‍यसभा में गर्मागर्म बहस हुई। पहले टीएमसी सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्‍त‍िजनक टिप्‍पणी की, जिसे लेकर हंगामा हुआ। बाद में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने असम के धुबरी को मिनी बांग्‍लादेश बताया तो विपक्ष बिफर गया। हंगामा इतना बढ़ा कि अमित शाह को बीच में आना पड़ा। जानकारी के मुताबिक बुधवार को राज्‍यसभा में गृह विभाग को लेकर चर्चा चल रही थी। तभी सुधांशु त्रिवेदी ने असम के धुबरी में रोकिबुल हुसैन की जीत को लेकर टिप्‍पणी कर दी। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि एनआरसी लागू हो। एनआरसी कई मुद्दे हल कर देगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत धुबरी में हुई थी, जहां कांग्रेस नेता रोकिबुल हुसैन ने 10,25,000 वोटों से जीत हासिल की थी और धुबरी को ‘मिनी बांग्लादेश’ कह दिया़। विपक्षी सदस्यों ने उनकी टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। उन्‍होंने कहा कि धुबरी के जनप्रतिनिधि इस सदन के सदस्‍य नहीं हैं। इसलिए उन पर व्‍यक्‍त‍िगत टिप्‍पणी नहीं की जा सकती। इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने अपना फैसला सुनाया है कि राज्य परिषद सदन के सदस्य सहित किसी भी व्यक्ति के आचरण पर चर्चा कर सकती है। वे इस पर गौर करेंगे। इसके बाद हंमागा बढ़ता गया तो गृह मंत्री अमित शाह को मैदान में उतरना पड़ा। शाह ने कहा कि मैं सदस्य के भाषण को ध्यान से सुन रहा हूं। उन्होंने किसी अन्य सदन के सदस्य के बारे में कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है, उन्होंने केवल जीत के अंतर के बारे में बताया है। इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि नियम में साफ है और वे पिछले आदेश का हवाला देते हैं जब सदन के पूर्व नेता पीयूष गोयल ने लोकसभा के एक सदस्य के बारे में बात की थी, जिन्होंने विदेश में भारत के बारे में कुछ टिप्पणी की थी। सिराज/ईएमएस 20मार्च25