व्यापार
21-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपने शानदार कार कलेक्शन में बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने नई महिंद्रा थार रॉक्स को शामिल किया है। उनके लिए विशेष रूप से यह एसयूवी कस्टमाइज की गई है। महिंद्रा के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस द्वारा डिज़ाइन की गई यह एसयूवी दिखने में दमदार और बेहद स्टाइलिश है। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि जॉन को यह गाड़ी कितने में मिली। महिंद्रा थार रॉक्स का लुक और डिजाइन नॉर्मल मॉडल से अलग है। यह पूरी तरह ब्लैक थीम में तैयार की गई है, जिसमें ब्लैक बैजिंग दी गई है। गाड़ी के सी-पिलर पर जेए (जॉन इब्राहम) सिग्नेचर भी नजर आता है, जो इसे और खास बनाता है। इसके अलावा, फ्रंट फेंडर पर ब्लैक बैजिंग के साथ महिंद्रा थार लिखा गया है। डोर हैंडल, साइड मिरर और 4गुणा4 बैज पर भी ब्लैक फिनिश दी गई है, जिससे इसका लुक और ज्यादा आकर्षक हो गया है। थार रॉक्स में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 162एचपी की पावर और 330एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152 एचपी की पावर और 330 एनएम टॉर्क देता है। दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 6 एयरबैग शामिल हैं। सुदामा/ईएमएस 21 मार्च 2025