व्यापार
21-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। वाहनों की कीमतों में यह बढोत्तरी 2 प्रतिशत तक की है। कंपनी की यह नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। हाल के महीनों में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग को कच्चे माल की बढ़ती लागत, ऊंचे लॉजिस्टिक्स खर्च और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि लागत नियंत्रण के प्रयासों के बावजूद बढ़ते खर्चों का कुछ हिस्सा उपभोक्ताओं पर डालना अनिवार्य हो गया है। टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी ने भी अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। मारुति सुजुकी ने इसकी वजह बढ़ती इनपुट लागत, परिचालन व्यय और मुद्रास्फीति को बताया था। अब टाटा मोटर्स के फैसले के बाद अन्य ऑटो कंपनियों की ओर से भी कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा संभव है। टाटा मोटर्स न केवल कमर्शियल बल्कि पैसेंजर वाहनों का भी निर्माण करती है। हालांकि, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय बढ़ी, लेकिन सालाना आधार पर मुनाफे में 22.41प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय 2.71 प्रतिशत बढ़कर 1,13,575 करोड़ रुपये रही। इस खबर के बाद सोमवार को टाटा मोटर्स का शेयर 0.84प्रतिशत बढ़कर 660.90 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी ने बताया कि इनपुट लागत बढ़ने के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया था। एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। सुदामा/ईएमएस 21 मार्च 2025