लखनऊ (ईएमएस)। यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2845 में एक यात्री मृत पाया गया। यह फ्लाइट सुबह 8:10 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंची थी। मृतक की पहचान आसिफउल्ला अंसारी के रूप में हुई है। पैसेंजर की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के लखनऊ पहुंचने के बाद क्रू मेंबर्स यात्रियों को सीट बेल्ट खोलने और उतरने के लिए निर्देश दे रहे थे। इसी दौरान आसिफउल्ला अंसारी को सीट पर देखा तो उनसे उतरने के लिए कहा गया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। जब क्रू मेंबर्स ने उन्हें हिलाकर देखा, तब भी कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद डॉक्टरों को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया।