निर्माणधीन भवनों का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करें – कलेक्टर श्री कन्याल गुना (ईएमएस)| निर्माणधीन भवनों का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करें। भवन निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये ताकि विकास कार्यों और योजनाओं का लाभ आम जनता को समय पर मिल सके। इस आशय के निर्देश आज कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने लोक निर्माण विभाग भवन की समीक्षा बैठक कर दिये। बैठक में कार्यपालन अधिकारी भवन महेश गुप्ता, एसडीओ अभिनव सिंह परिहार सहित ठेकेदार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में लोक शिक्षण/स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग अंतर्गत निर्माण भवनों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि निर्माणधीन भवनों का कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने ठेकेदारों से कहा गुणवत्ता के साथ कार्यो को तयसमय सीमा में पूर्ण करें। भवनों के निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। उन्होंने नवीन प्रारंभ होने वाले कार्यो को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि गुणवत्ताहीन कार्यो पर ठेकेदारों पर कार्यवाही की जावेगी। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने विधानसभा वार समीक्षा की उन्होंने सीएम राइज स्कूल के कार्यो के फिजिकल एवं फाइनेंस प्रोसेस की जानकारी प्राप्त की गयी। सीएम राइज गुना के निर्माणधीन भवन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिये। बैठक में अन्य निर्माणधीन कार्यो की समीक्षा की गयी जिस पर ठेकेदारों द्वारा बताया गया कि ड्राइंग एवं डिजाइन समय पर नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया हैं जिस पर कलेक्टर ने ड्राइंग एवं डिजाइन वाली टीम को आगामी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने भवनों की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग एवं अन्य चित्र बनाने के निर्देश दिये । बैठक में कार्यपालन यंत्री भवन ने अवगत कराया कि संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन गुना एवं संयुक्त तहसील कार्यालय भवन गुना का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया हैं जिस पर कलेक्टर ने शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने पीडब्लयूडी के अधिकारियों से कहा कि निर्माणधीन कार्यो की निरंतर मॉनिटरिंग करें साथ ही पूर्ण हुये कार्य का भुगतान समय सीमा करना सुनिश्चित करें। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)