छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के विशाला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार में बाधाएं आने पर एक प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठा लिया। दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। गुरूवार सुबह जब खेत में लगे पेड़ पर एक ही रस्सी से दोनों फांसी के फंदे पर लटके मिले तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों की इस दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से फांसी जैसा कदम उठाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि दोनों पहले से ही शादीशुदा था और लिव इन में अपने परिवारों को छोड़कर रह रहे थे। मामले में जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि विशाला निवासी हरिप्रसाद पिता पुरूषोत्तम (३८) और लीला कुमरे (३५) नाम महिला पहले से ही शादी शुदा थे, लेकिन वे अपने जीवन साथियों से अलग होकर करीब तीन माह पहले से लिव इन में रह रहे थे। बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात दोनों ने एक ही रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और खेत में लगे पेड़ से लटक गए। टीआई ने बताया कि दोनों ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई है। इसका पता नहीं चल सका है, अलबत्ता इनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से फांसी जैसा कदम उठाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आउटसोर्स कर्मी था हरिप्रसाद पुलिस ने बताया कि विशाला निवासी हरिप्रसाद एमपीईबी में आउटसोर्स कर्मचारी था और महिला से संपर्क होने के बाद उसने अपना घर छोड़ दिया था। दोनों अपने परिवारों से अलग रह रहे थे, लेकिन बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात मृतक हरिप्रसाद ने अपने पिता के खेत में प्रेमिका के साथ पेड़ पर लटककर जान दे दी। जहरीले पदार्थ खाने से तीन की मौत इधर जहर खाने की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने मौत को गले लगा लिया। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला अमरवाड़ा के थांवरीकला का है। यहां रहने वाले संतु पिता दौलत वर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के लिए उसे बुधवार रात १०८ वाहन की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लालबाग चौक का है। यहां रहने वाली 55 वर्षीय महिला रजनी पति स्व. आनंदराव दौड़के को जहरीला पदार्थ खाने के कारण जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि तीसरा मामला अमरवाड़ा के कोसमी का है। यहां रहने वाले अंशुल पिता बाल्मिक उईके (२२) ने गुरूवार दोपहर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ईएमएस/मोहने/ 22 मई 2025