23-Mar-2025
...


अधिकतर क्रिकेटर 40 की उम्र तक तक पहुंचते-पहुंचते संन्यास ले लेते हैं। वहीं आपकों जानकार हैरानी होगी की एक क्रिकेटर ने 60 से अधिक की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार मैथ्यू ब्राउनली सबसे अधिक उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने हैं। 62 साल के ब्राउनली ने पिछले सप्ताह ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोस्टा रिका के खिलाफ फॉकलैंड द्वीप समूह की ओर से खेला था। था। इस प्राकर ब्राउनली पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकार्ड उस्मान गोकर के नाम था। गोकर ने 59 साल की उम्र में डेब्यू किया था। गोकर ने अगस्त 2019 में इलफोव काउंटी में एक टी20आई मैच में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में तुर्की के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। अपने पूरे करियर के दौरान, ब्राउनली ने तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें तीन पारियों में छह रन बनाए हैं, जिसमें दो नाबाद पारी भी शामिल हैं। उन्होंने केवल एक ओवर फेंका है और अभी तक अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू के साथ ही ब्राउनली सबसे अधिक उम्र में क्रिकेट मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले इंग्लैंड के जेम्स साउथर्न, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्तमजी जमशेदजी ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उम्र में डेब्यू किया था पर इन सभी की उम्र 50 से कम थी। 23 मार्च ईएमएस फीचर