इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही आई.टी.सी. इन्दौर ओपन मिनी जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में बालक वर्ग से समवेद जोशी, अदविक गोयल, बालिका वर्ग से दिवेना धूपर, मायरा कुशवाह ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को खेले गए अंडर-10 बालक एकल के क्वार्टफाइनल में समवेद जोशी ने ऋधान थोरा को 4-0, 4-0 से, अदविक गोयल ने कृषव अग्रवाल को 4-0, 4-2 से, हिरदान डागा ने एकांश आनिया को 4-1, 4-0 से तथा अक्षज कुमार ने असगर अली को 4-3, 4-1 से शिकस्त दी। वहीं, अंडर-10 बालिका एकल के क्वार्टरफाइनल में दिवेना धूपर ने असमारा हुसैन को 4-0, 4-0 से, मायरा कुशवाह ने इनाया अंसारी को 4-1, 4-3 से, ऐशवी जैन ने वीरा सेठी को 4-0, 4-0 से तथा वामिका शर्मा ने निरवी गुप्ता को 4-3, 1-4, 7-3 से शिकस्त दी। उमेश/पीएम/25 मार्च 2025