हैदराबाद (ईएमएस)। आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16. 1 ओवर में 193 रन बनाकर जीत हांसिल की। 34 रन देकर 4 विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। निकोलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए। हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया। कहीं तो बात थी कि क्या हैदराबाद इस मैच में 300 पार का स्कोर करेगी, लेकिन हैदराबाद 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 47 रनों की पारी खेली। जबकि अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रनों की पारी खेली। लखनऊ के लिए शाार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 4 विकेट झटके। सुबोध/२७ -०३-२०२५