हैदराबाद (ईएमएस)। आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से खेल तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम की कड़ी आलोचना की है। इसी नियम के कारण ऑलराउंडरों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं। उनकी जगह टीम किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज या गेंदबाज को ले रही है। शार्दुल भी ऑलराउंडर हैं। उन्हें भी नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें विकल्प के तौर पर शामिल किया है। शार्दुल ने अब तक खेले गये दोनो ही मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करते हुए देा विकेट लिए हैं। शार्दुल ने कहा कि जिस प्रकार से से टीमें 250 से अधिक रन बना रहीं हैं ये सही नहीं है। साथ ही कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के लागू होने के बाद से टूर्नामेंट में रन बनना काफी बढ़ गए हैं। शार्दुल ने कहा, “देखिए, मुझे लगता है कि इस तरह की पिचों पर गेंदबाजों को बहुत कम मौका मिलता है। पिछले मैच से पहले भी मैंने कहा था कि पिचें इस तरह से तैयार की जानी चाहिए कि खेल बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलित रहे। विशेषकर इम्पैक्ट नियम आने के आने के बाद गेंदबाजों के लिए यह सही नहीं है कि हर बार स्कोरबोर्ड पर 250, 260 और 270 रन दिखें।” शार्दुल ने इस मेच में हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। शार्दुल की गेंदबाजी के कारण ही हैदराबाद की टीम 190 रन ही बना पायी। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2025