क्षेत्रीय
28-Mar-2025


भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में स्थित ग्राम सगौनी में जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने अपनी पत्नी और बहन के साथ मिलकर सौतेली मां को कमरे में बंद कर मारपीट की थी। पुलिस ने सौतेली मां की शिकायत पर बेटा, बहू और बेटी पर मारपीट समेत बंधक बनाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार सीमा ठाकुर पति मदन सिंह ठाकुर (46) ने बताया की वह मदन सिंह ठाकुर दूसरी पत्नी है। मदन सिंह की पहली पत्नी से तीन बेटियां और एक बेटा सहित चार बच्चे हैं। सिंह की जमीन को लेकर बच्चों में आपसी विवाद चल रहा है। विवाद पर मदन सिंह जमीन का बंटवारा करने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने जमीन के दो हिस्से किए और बच्चों में बांटने की बात कही। एक हिस्सा सीमा के बेटे नमन के हिस्से में आ रहा है, जबकि दूसरा हिस्सा सूरज ठाकुर, गीता ठाकुर और उसकी दो अन्य बहनों के हिस्से में आ रहा है। इसी बात को लेकर सूरज का सीमा से विवाद हो गया। सूरज का कहना था, कि जमीन के अलग अलग हिस्से हो और सभी बहन भाइयों को बराबर का हिस्सा मिले। जमीन के हिस्से की बात को लेकर घर में हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। विवाद बढ़ने पर सूरज ने अपनी पत्नी गीता ठाकुर और बहन चंदा के साथ मिलकर सीमा को कमरे में बंधक बनाकर उससे मारपीट कर दी। बाद में सीमा पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज करा दी। जुनेद / 28 मार्च