भागलपुर ,(ईएमएस) | वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को होगा। प्रधान जिला जज ने कहलगांव के लिए तीन बेन्च का गठन किया। प्रथम बेन्च के न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश अखिलेख कुमार होंगे। जिसमें युको बैंक,इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बरोदा और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े मामलो का निपटारा होगा । दूसरे बेन्च के न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश तशनिम कोसर होंगे । इस बेन्च में ग्रामीण बैंक, आरोहन् इंडियन ओवेर्सिस् बैंक और केनरा बैंक से जुड़े मामले का निपटारा होगा । तीसरे बेन्च् की न्यायिक पदाधिकारी मुन्सिफ् प्रज्ञा मिश्रा होंगी । जिसमें स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, बीएसएनएल और अन्य बैंक से जुड़े मामलो का निपटारा होगा । लोक अदालत की तैयारीयों को लेकर अवर न्यायाधीश प्रथम् ने समीक्षा बैठक की। अनुमंडल के सभी राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व बीएसएनएल के पदाधिकारी को लोक अदालत मे रहने का निर्देश दिए गए हैं। बैंक लोन सहित अन्य पूर्व विवाद वादों का निपटारा होगा। अब तक 5200 से ज्यदा नोटिसों का तामीला किया जा चुका है लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है। प्राधिकार के अध्यक्ष सह अवर न्यायाधीश प्रथम् श्री कुमार, अवर न्यायाधीश त्रितीय श्री कौशर और मुंसीफ़ सह सचिव प्रज्ञा मिश्रा ने बैंकरों से मामलें के निष्पादन में लचीला रुख अपनाने का निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि,पोस्ट लिटिगेशन और न्यायालय में लंबित मनी सूट के निपटारे हेतु प्रयास किया जाएगा। अवर न्यायाधीश त्रितीय श्री कौशार ने कहा कहा कि, हर बार की भांति इस बार भी बेहतर काम करने वाले बैंकरों को जन सेवा के कार्य का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । सचिव सह मुंसीफ़ श्रीमति मिश्रा ने बैंकर को समय पर उपस्थित होने और अधिक से अधिक मामलो को निपटारे करने का निर्देश दिया। --- अतीश दीपंकर/ईएमएस ●