ग्वालियर ( ईएमएस ) | अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ABV–IIITM) ग्वालियर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम “टेक फॉर सेवा 2025” का भव्य उदघाटन विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के उद्बोधन के साथ ग्वालियर विज्ञान भारती – मध्य भारत, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद, भोपाल तथा विज्ञान भारती (विभा) के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ राजकुमार आचार्य , डी आर डी ई ग्वालियर के निदेशक डॉ एम एम परीदा , लक्ष्मी वाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय की कुलगुरू डॉ कल्पना शर्मा ,डॉ सुधीर भदौरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विज्ञान भारती ,डॉ श्रीनिवास सिंह निदेशक एबीवी ट्रिपल आई टी एम ,डॉ सी सी त्रिपाठी , डॉ रंजीत सिंह उपाध्यक्ष मध्य भारत प्रांत भी उपस्थित रहे उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने समाज में विज्ञान और तकनीक की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने कहा – > “टेक फॉर सेवा केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि यह तकनीक को समाज की सेवा से जोड़ने का अभियान है। विज्ञान तभी सार्थक है जब उसका लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचे।” कुल पांच सात में चर्चाओं का केन्द्र बिंदु : कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्लेनरी और पैनल सत्रों में फूड एवं स्वस्थ भारत, कृषि तकनीक और ऑर्गेनिक फार्मिंग, समाज में तकनीकी परिवर्तन, CSR एवं NGO की भूमिका जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने विचार रखे। एक विशेषज्ञ वक्ता ने कहा – > “आज ज़रूरत इस बात की है कि हम तकनीकी नवाचार को लैब से निकालकर सीधे खेत और गाँव तक पहुँचाएँ।” प्रदर्शनी और नवाचार तकनीकी प्रदर्शनी में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास से जुड़ी नई तकनीकों व स्टार्टअप्स के मॉडल प्रदर्