क्वांग बिन्ह (ईएमएस)। 52 साल से एक महिला सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक के सहारे जिंदा है। वियतनाम के क्वांग बिन्ह प्रांत के लोक निन्ह गांव की 77 वर्षीय महिला बुई थी लोई ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 52 वर्षों से कोई ठोस आहार ग्रहण नहीं किया है। उनका कहना है कि वह सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक के सहारे जीवित हैं। लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे। बुई थी लोई की यह अनोखी कहानी 1963 में शुरू हुई थी, जब वह अन्य महिलाओं के साथ घायल सैनिकों की मदद के लिए पहाड़ों की ओर जा रही थीं। तभी अचानक उन पर बिजली गिर गई, जिससे वह बेहोश हो गईं। उनकी जान तो बच गई, लेकिन इस हादसे के बाद से उनकी भूख पूरी तरह खत्म हो गई। कई दिनों तक उन्होंने कुछ भी नहीं खाया, जिसके बाद उनके साथियों ने उन्हें मीठा पानी पिलाना शुरू किया। शुरुआत में उन्होंने कुछ फल खाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भूख महसूस नहीं हुई। 1970 के बाद उन्होंने ठोस आहार पूरी तरह छोड़ दिया और सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक ही उनकी ऊर्जा का मुख्य स्रोत बन गए। उनके घर में कोई रसोई नहीं चलती, न ही उनके फ्रिज में खाने की कोई वस्तु होती है। वहां सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भरी रहती हैं। उनके अनुसार, खाने की महक से ही उन्हें मतली आने लगती है। उन्होंने अपने बच्चों को भी खुद दूध नहीं पिलाया और दूसरों से मदद लेनी पड़ी। उनके इस अनोखे आहार के बावजूद वे अब भी पूरी तरह स्वस्थ नजर आती हैं। डॉक्टरों का मानना है कि बिना संतुलित आहार के इतने लंबे समय तक जीवित रहना वैज्ञानिक दृष्टि से संभव नहीं है। वियतनाम-क्यूबा फ्रेंडशिप हॉस्पिटल के पोषण विशेषज्ञों का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक में मौजूद चीनी से शरीर को त्वरित ऊर्जा मिल सकती है, लेकिन यह लंबे समय तक पोषण प्रदान नहीं कर सकती। ज्यादा मीठे पेय पदार्थों के सेवन से मोटापा, डायबिटीज और हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। इससे पहले भी वियतनाम के ही 80 वर्षीय किसान थाई नगोक ने दावा किया था कि वे 60 साल से नहीं सोए हैं, लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला। सुदामा/ईएमएस 07 अप्रैल 2025
processing please wait...