08-Apr-2025


- राजधानी भोपाल के प्रदेश मुख्यालय में होगा ध्वजारोहण भोपाल (ईएमएस)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश इकाई ने बताया कि बुधवार 09, अप्रैल 2025 को एनएसयूआई का स्थापना दिवस प्रदेष मुख्यालय सहित प्रदेश की सभी जिला इकाईयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा। जिला इकाईयों में जिला अध्यक्ष और प्रदेष मुख्यालय पर एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष आषुतोष चौकसे द्वारा सुबह 10 बजे ध्वजारोहण एवं संकल्प का वाचन कर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शपथ दिलायी जायेगी। श्री चौकसे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी विश्वनेत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी द्वारा 9 अप्रैल 1971 को छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन एन.एस.यू.आई. (National Student Union of India) का गठन किया गया था। जिसके अर्न्तगत एक पृथक संविधान तथा ध्वज को भी आकार दिया गया। ध्वज का प्रथम भाग पष्चिम बंगाल छात्र परिषद तथा दूसरा भाग केरल छात्र संगठन से लिया गया। प्रथम हिस्से में भारतीय तिरंगा और उसके सफेद हिस्से में तीन केसरिया सितारे और दूसरा हिस्सा आसमानी नीले रंग में मशाल है। NSUI के गठन के बाद से ही आज तक छात्र छात्राओं की ज्वलंत समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहा हैं। श्री चौकसे ने कहा कि जिला अध्यक्षगण प्रत्येक महाविघालय स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करे एवं कार्यक्रम में अपने अपने जिले के एन.एस.यू.आई. के पूर्व पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनो को आमंत्रित करें। संगठन के भोपाल जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर सहित एन.एस.यू.आई के प्रदेश पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे। हरि प्रसाद पाल / 08 अप्रैल, 2025