कोरबा (ईएमएस) दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के साथ रायपुर मंडल क्षेत्र के सांसदों की बैठक 30 जून को हुई। इस बैठक में रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इंडस्ट्रियल क्षेत्र के लोगों की समस्याएं समझते हुए उनके पक्ष में नई ट्रेनों की मांग रखी। उन्होंने बताया कि कोरबा के लोगों को दिन में 11 घंटे तक कोई ट्रेन नहीं मिलती। कोरबा से सुबह आने वाली गाड़ियां रात को ही वापस जाती हैं। रायपुर से 7.30 बजे के बाद अगली ट्रेन सीधे 6 बजे मिलती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने कोरबा से दुर्ग के बीच कम से कम तीन मेमू लोकल ट्रेनें चलाने का सुझाव दिया। साथ ही रायगढ़ के लोगों को भी बेहतर सुविधा देने के लिए वहां से दो मेमू ट्रेनें चलाने की बात कही। कोरबा के लोग लंबे समय से यात्री सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार प्रयास किए, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। अब तक इन मांगों को मजबूती से नहीं रखा गया, जिससे कोरबा, बिलासपुर और रायपुर के लोग प्रभावित हो रहे हैं। कोरबा आज भी इस्पात नगरी और एजुकेशन हब भिलाई-दुर्ग से जुड़ नहीं पाया है, जबकि यह एक बड़ा इंडस्ट्रियल बेल्ट है। यात्रियों का आना-जाना लगातार बना रहता है, फिर भी रेलवे अधिकारियों ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। अब यहां के लोग अपने जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य जिलों के नेताओं से भी समर्थन मांग रहे हैं। ट्रेन सुविधा से वंचित कोरबा की रेल संघर्ष समिति ने सांसद श्री अग्रवाल से पहल करने का अनुरोध किया था। 08 जुलाई / मित्तल