मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है। अब रामनवमी के शुभ अवसर पर निर्माताओं ने इसका दूसरा गीत ‘ओ रामा श्रीराम’ जारी कर इस उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। रामभक्ति से ओतप्रोत इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। गाने में सनी देओल जुलूस के बीच नज़र आते हैं, जहां लोग प्रभु श्रीराम की स्तुति करते हुए झूमते और नाचते दिखाई देते हैं। गाने का संगीत थमन एस. ने दिया है, जो ऊर्जा से भरपूर और भक्तिभाव से सराबोर है। इसके बोल अद्वितीय वोज्जला और श्रुति रंजनि ने लिखे हैं, जबकि इसे धनुंजय सीपना, साकेत कोम्माजोस्युला, सुमनस कसुला, सात्विक जी राव और वाग्देवी कुमारा ने गाया है। इस गीत में धार्मिक आस्था के साथ जोश और जुनून का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है। गाने के विजुअल्स और सनी देओल की दमदार मौजूदगी बरबस ही ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष को प्रेरित करते हैं। सनी देओल, जिनका फिल्मी करियर अब 45 साल का हो चुका है, आज भी दर्शकों के दिलों में उसी जोश के साथ बसे हुए हैं। साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और एक बार फिर सनी का देशभक्त अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आया। इसके बाद से ही फैन्स उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में ‘जाट’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें सनी अपने एक्शन अवतार में दिखाई दिए। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसके साथ ही सनी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना दबदबा दिखाने को तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘टच किया’ भी दर्शकों को खूब पसंद आया था, जिसमें उर्वशी रौतेला का जबरदस्त डांस देखने को मिला था। सुदामा/ईएमएस 09 अप्रैल 2025
processing please wait...