क्षेत्रीय
15-Apr-2025
...


-गिरोह में दो सगे भाई भी शामिल, साढ़े छह लाख की 9 बाईके जप्त भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके की ईटखेड़ी थाना पुलिस ने लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों के बीच सफलता पाते हुए स्टेट लेवल वाहन चोर गैंग को दबोचा है। गिरोह के पास से साढ़े छह लाख कीमत की 9 बाईके जप्त की गई है। गिरोह का सरगना जहां बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देता वहीं गैंग में शामिल दो सगे भाई चोरी की बाइको को ठिकाने लगाने के लिये ग्रामीण इलाको में ग्राहक तलाशते थे। टीआई दुर्जन सिंह बरकडे ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 7 अप्रैल को फरियादी कलीम खान पिता सदरुद्दीन खान (32) निवासी ग्राम परवलिया सड़क थाना परवलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह अपने परिवार के साथ रोज मैरिज गार्डन ईटखेड़ी में एक समारोह में शामिल होने आया था। इसी बीच उसकी पार्किंग में खड़ी बाईक अज्ञात आरोपी चोरी कर चंपत हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास और वहां आने-जाने रास्तों पर लगे दर्जनो सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। इसके साथ ही तकनीकी पड़ताल और मुखबिरों से मिले अहम सुरागो के आधार पर पुलिस ने बीते दिन तीन युवको को उस समय घेराबंदी कर दबोच लिया जब वह बाइक लेकर सैनी चौराहा के पास घूम रहे थे। शुरुआती पूछताछ में संदेहियो की पहचान युसूफ पिता हमीद (27) निवासी, जासिद पिता हमीद खान (20) दोनो निवासी ग्राम आदमपुर थाना विदिशा, जिला विदिशा के रुप में हुई, कि दोनों आरोपी सगे भाई है। वहीं तीसरे की पहचान शाहरुख खान पिता जावेद ख़ान (24) निवासी ग्राम आदमपुर थाना विदिशा हाल पता करोंद निशातपुरा भोपाल के रूप में हुई। टीम ने जब उनके पास मौजूद बाइक के संबंध मे पूछताछ करते हुए कागजात मांगे तब तीनो सकपका गये और गोलमोल जवाब देने लगे। शक होने पर तीनो से पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई। आरोपियों ने खुलासा किया की उनके पास बाइक चोरी की है। जिसे उन्होनें ईटखेडी थाना इलाके से चुराया था। वहीं आरोपियो ने आगे बताया की उन्होनें भोपाल के कई इलाको सहित रायसेन जिले के भी कई थाना क्षेत्रो से भी 9 बाईके चोरी की है, जिन्हें बेचने के लिये अपने-अपने घरो पर छिपाकर रखा हुआ है। बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 9 बाईके जप्त कर ली। पुलिस ने बताया की गिरोह पार्किग, शराब दुकान, अस्पताल, मैरिज गार्डन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रैकी करते और ऐसे वाहन जिनके लाँक खुले या जिन बाईको के लॉक किसी दूसरी चाबी से आसानी से खुल जाते हो उन्हें चोरी कर चंपत हो जाते थे। आरोपी ने ग्रीन रोज मैरिज गार्डन, कटारा मल्टी, बंसल, एम्स और जे.के.अस्पताल भोपाल की पार्किंग, पीरिया कलारी के साथ ही सलामतपुर रायसेन से सहित अन्य इलाकों से वाहन चोरी किये है। मुख्य आरोपी शाहरुख मौका पाकर बाइके चोरी कर युसुफ को सस्ते दामों पर बेच देता था। इसके बाद युसुफ अपने भाई जासिद के साथ मिलकर इन बाइको की नंबर प्लेट बदलकर चलाते हुए उन्हें बेचने के लिये ग्रामीण इलाको में ग्राहक तलाश करता था। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही भोपाल सहित थाना रायसेन और थाना मंडीदीप से भी उनके आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी जुटा रही है। जुनेद / 15 अप्रेल