नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रदूषण के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाई गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-1 अब आगे नहीं बढ़ेगी। यह नीति आज रात 12:00 बजे समाप्त हो रही है। दिल्ली सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अब केवल इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2 ही लागू की जाएगी। प्रदूषण को रोकने और इलेक्ट्रिक वाहनों को और बढ़ावा देने के लिए इस नीति में कई नए प्रावधान आने की संभावना है। इलेक्ट्रिक वाहन नीति अगस्त 2020 में लाई गई थी, जो अगस्त 2024 में समाप्त होनी थी, लेकिन सरकार इसे हर छह महीने में लगातार बढ़ाती रही है। बता दें कि प्रदूषण की समस्या को देखते हुए विशेषज्ञ लगातार दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का सुझाव दे रहे हैं, उनका मानना है कि दिल्ली में कुल प्रदूषण का 40 फीसदी हिस्सा वाहनों की वजह से होता है। ऐसे में सरकार की मंशा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर पूरी तरह से लगाम लगाने की है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/15/अप्रैल /2025