-पत्नि के आये दिन ससूराल में रहने को लेकर चलती थी अनबन भोपाल(ईएमएस)। कोलार इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल खुदकुशी का सही कारण साफ नहीं हो सका है। शुरुआती जॉच में यह बात सामने आई है की मृतक की पत्नी बच्चों को लेकर मायके में रहती है, इसी बात को लेकर उनके बीच मनमुटाव चलता रहता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कजलीखेड़ा में किराये से रहने वाला सुनील अहिरवार पिता रघुवीर अहिरवार (32) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नि का मायका उसके घर के पास में ही है, जबकि उसके माता-पिता व अन्य रिश्तेदार पत्रकार कॉलोनी के पास एक बस्ती में रहते हैं। घर के नजदीक ही ससुराल होने के कारण उसकी पत्नी और बच्चे अक्सर वहां चले जाते और कई-कई दिनों तक वहीं रहते थे। पत्नि बच्चो के बार-बार जाने और कई दिनो तक वहीं रहने की बात को लेकर सुनील का अपनी पत्नी और ससुराल वालो से अनबन चलती थी। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की बीती रात वह अपने घर पहुंचा तब उसे जानकारी लगी की सुनील ने शाम से ही अपने घर के खिड़की दरवाजे लगा लिए और इसके बाद न तो वह बाहर आया और न ही भीतर से किसी तरह की हलचल की आवाज भी नहीं आई है। अनहोनी की आशंका के चलते मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा तो उसे सुनील का शरीर फांसी के फंदे पर लटका हुआ नजर आया। उसने इसी सूचना उसके ससुराल वालो और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबी के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम का अनुमान है की आत्महत्या का कारण घरेलू कलह हो सकती है। हालांकि असल कारणो का खुलासा परिजनों के बदर्ज किये जाने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस जॉच में यह बात भी सामने आई है की मृतक सुनील को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी। पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है । जुनेद / 15 अप्रेल