राष्ट्रीय
16-Apr-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट दाखिल करने के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा देशभर में किए जा रहे प्रदर्शन पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस को धरने का हक है, लेकिन जमीन और फंड लूटने का नहीं। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि कांग्रेस ने ‘यंग इंडिया लिमिटेड’ नामक कंपनी के ज़रिए नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा किया। इस कंपनी में 76फीसदी शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ 50 लाख रुपये में 90 करोड़ रुपये का कर्ज राइट ऑफ कर, देश के कई शहरों में स्थित करोड़ों की संपत्ति अपने नियंत्रण में ले ली गई। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया को गैर-लाभकारी संस्था बताया गया, लेकिन इसका कोई सामाजिक कार्य सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ हो चुकी है और अब कोर्ट में सुनवाई 21 और 25 अप्रैल को होगी। विरोध प्रदर्शन, कानूनी प्रक्रिया से भागने की कोशिश भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों को कानूनी प्रक्रिया से भागने की कोशिश करार दिया है। उन्होंने कहा, कि क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए? क्या हजारों करोड़ की संपत्ति पर सवाल उठाना गलत है? इसके साथ ही भाजपा ने साफ कर दिया कि नरेंद्र मोदी सरकार के अधीन जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही हैं और किसी भी धरने या विरोध से उन पर कोई दबाव नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि यह अखबार कभी आज़ादी की लड़ाई की आवाज़ था, लेकिन कांग्रेस ने इसे नेहरू परिवार का निजी मंच और पैसे कमाने का एटीएम बना दिया। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सवाल करते हुए कहा, कि मैं उनके प्रदर्शन के अधिकार को चुनौती नहीं दूंगा, लेकिन प्रदर्शन आखिर किस बात के लिए? जैसे बिहार में जब कभी लालू यादव और उनके परिवार से जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी या सीबीआई पूछताछ करती है, तो लोग धरना-प्रदर्शन के लिए पहुंच जाते हैं, वैसे ही क्या कांग्रेस ने भी वही मॉडल अपना लिया? बंगाल हिंसा को लेकर ममता पर उठाए सवाल भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल में हालिया हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है और हिंदुओं के खिलाफ टारगेटेड हमलों को नजरअंदाज कर रही है। वक्फ बोर्ड में सुधारों पर ममता बनर्जी की चुप्पी पर भी उन्होंने तंज कसा और जवाब मांगा। बहरहाल ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद से ही देश में राजनीति में गर्माहट साफ देखने को मिली है, जिसके चलते राजनीतिक वार और पलटवार वाले बयान भी तेजी आने शुरु हो गए हैं। इससे देश का राजनीतिक गलियारा और गरमाने की उम्मीद है। हिदायत/ईएमएस 16अप्रैल25