राष्ट्रीय
09-May-2025
...


जम्मू,(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव और सैन्य कार्रवाई के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक भावुक अपील करते हुए दोनों देशों से हमले रोकने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में आम नागरिक, खासकर बच्चे और महिलाएं, सबसे ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। महबूबा ने कहा, कि पुलवामा हो या पहलगाम, ये हादसे हमें याद दिलाते हैं कि हमारा मुल्क किस तबाही की ओर बढ़ रहा है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो दुनिया एक नए बर्बादी के दौर में प्रवेश कर सकती है। मासूम बच्चों और महिलाओं का क्या कसूर है? उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई से समस्या की जड़ नहीं खत्म होती। शांति के लिए राजनीतिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा, हमारा देश एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है, वहीं पाकिस्तान अपने आंतरिक संकटों से जूझ रहा है। ऐसे में दोनों देशों को बातचीत और कूटनीतिक पहल की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। महबूबा मुफ्ती ने बीते वर्षों की सैन्य कार्रवाइयों का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक हुई, लेकिन उससे स्थायी समाधान नहीं निकला। अब पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद फिर सैन्य जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, अब जबकि दोनों ओर से हिसाब बराबर कर लिया गया है, तो इस जंग को यहीं रोक देना चाहिए। हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है? मेरे लोगों का खून क्यों बहाया जा रहा है? महबूबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाते हुए कहा, आपने खुद कहा था कि युद्ध का दौर अब समाप्त होना चाहिए। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आपस में बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है और नागरिक लगातार खतरे के साए में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, यह सिलसिला अब रुकना चाहिए। यह इंसानियत के खिलाफ है। हिदायत/ईएमएस 09मई25