16-Apr-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश में स्वच्छता को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए उप मुख्यमंत्री और नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव ने सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए 57.70 करोड़ रुपए की राशि जारी करने का ऐलान किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि अब प्रदेश के हर नागरिक को स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त शौचालय मिलेंगे, ताकि उनकी दैनिक समस्याओं में कोई रुकावट न आए। श्री साव ने कहा कि पब्लिक शौचालय सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि आम नागरिकों के जीवन का अहम हिस्सा हैं। पिछली कांग्रेस सरकार ने इन शौचालयों की उपेक्षा की थी, जिससे राज्य के नगरीय निकायों में शौचालयों की स्थिति जर्जर हो गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि 144 नगरीय निकायों के 1389 शौचालयों की मरम्मत के लिए 42 करोड़ 58 लाख रुपए जारी किए गए हैं। साथ ही, स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ 12 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा हमने मिशन मोड पर काम शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्रों के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, जैसे बाजार, बस स्टैंड, चौक-चौराहे आदि को स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सीटीयू) के रूप में चिन्हित किया गया है, और अब तक 550 से अधिक स्थानों को स्वच्छ किया जा चुका है। श्री साव ने यह भी ऐलान किया कि स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जन जागरूकता पर भी जोर दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने आईईसी मद से नगरीय निकायों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इस राशि से वाल पेंटिंग, वेस्ट टू आर्ट, और बैक लेन सौंदर्यकरण जैसे कार्यक्रमों से स्वच्छता संदेश दिया जाएगा। नगरीय निकायों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा, सफाई चौपाल, नुक्कड़ नाटक, प्लॉग रन, और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में शैक्षणिक संस्थान, गैर सरकारी संगठन, और स्व सहायता समूह के सहयोग से नागरिकों की सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता की दिशा में एक नई क्रांति आएगी, और यह राज्य के नगरीय निकायों को स्वच्छता के इस जन आंदोलन में और अधिक प्रतिबद्ध बनाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 अप्रैल 2025