16-Apr-2025


इंजीनियर और मेडिकल स्टोर्स का संचालक गिरफ्तार भोपाल (ईएमएस)। इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से नकली नोट का धंधा करने वाले एक इंजीनियर और मेडिकल स्टोर चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब 3.35 लाख रुपए कीमत के नकली नोट बरामद हुए हैं। इंदौर क्राइम क्राइम ब्रांच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। आकाश घारू और शंकर चौरसिया को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया के अनुसार आकाश इंजीनियर है। शंकर मेडिकल स्टोर चलाता है। दोनों सोशल मीडिया के जरिए नकली नोट छापने वाले गिरोह के संपर्क में आए थे। 25 फ़ीसदी राशि में नकली नोट खरीद कर उन्हें बाजार में चलाते थे। क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छापने वाले गिरोह को पकड़ा था। उसमें आरोपी छिंदवाड़ा निवासी अब्दुल शोएब, रहीस खान और प्रफुल्ल कुमार थे। पूछताछ के दौरान इन दो व्यक्तियों की जानकारी मिली थी। जिन्हें इंदौर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने भोपाल में आकर गिरफ्तार किया है। एसजे/ 16 अप्रैल /2025