नई दिल्ली (ईएमएस)। लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रोजक्ट के तहत क्लासरूम की दीवारों पर गोबर पोतने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्टूडेंट्स में इसे लेकर काफी नाराजगी है। इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (डूसू) के अध्यक्ष और एनएसयूआई नेता रौनक खत्री ने लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों पर गोबर पोत दिया। डूसू अध्यक्ष प्रिंसिपल ऑफिस में बाकी स्टूडेंट्स के साथ गोबर लेकर पहुंचे। इस दौरान उनकी वाइस प्रिंसिपल से बहस भी हुई। इसका विडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हुआ। दावा किया जा रहा है कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रफेसर प्रत्युषा वत्सला ने क्लास की दीवारों पर गोबर पोता था। इसके बाद ही स्टूडेंट्स गुस्से में हैं। इसकी हर तरफ आलोचना हो रही है। मंगलवार को वायरल हो रहे विडियो में दिख रहा है कि जब स्टूडेंट्स और डूसू अध्यक्ष वहां पहुंचे तो वाइस प्रिंसिपल प्रफेसर लता शर्मा उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं। वह कहती हैं कि प्रिंसिपल मैम अभी ऑफिस में नहीं है। आप उनकी गैरमौजूदगी में कुछ मत करिए। इस पर रौनक खत्री कहते हैं कि क्यों नहीं हैं? क्लासरूप में जब गोबर लगाया गया तो स्टूडेंट्स वहां पर नहीं थे। वाइस प्रिंसिपल कहती हैं कि क्लासरूम कॉलेज का है, क्या आप इस कॉलेज के स्टूडेंट हैं? स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज की वॉशरूम्स की सफाई हो या फिर क्लासों में पंखे, ये मूलभूत जरूरतें स्टूडेंट्स को चाहिए। पुरानी इमारत के रिनोवेशन की भी जरूरत है। कॉलेज की एक टीचर ने बताया, सी ब्लॉक में गर्मी ज्यादा लगती है, क्लासरूम भी बड़े हैं, इसके लिए बड़े-बड़े कूलर लगने चाहिए। कई क्लासरूम में पर्याप्त पंखे भी नहीं हैं। इन सब जरूरतों को प्रिंसिपल के सामने उठाया भी गया है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/16/अप्रैल/2025