राज्य
22-Jan-2026
...


भिंड(ईएमएस)। भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में रेलवे पटरी पर बैठी गायों को ट्रेन ने कुचल दिया। हादसे में 10 से 12 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर गोसेवक मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद घायल गायों का उपचार कराया। घटना गोहद रेलवे स्टेशन के नजदीक की है। इटावा से ग्वालियर की ओर जा रही एक ट्रेन जब स्टेशन के पास पहुंची, उसी दौरान रेलवे पटरी पर बैठी गायें उसकी चपेट में आ गईं। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका और कई गायें कटकर मौके पर ही दम तोड़ बैठीं, जबकि कुछ गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने गोसेवकों को सूचित किया। गोसेवक मौके पर पहुंचे तो हालात बेहद दर्दनाक थे। रेलवे ट्रैक के आसपास मृत गायें पड़ी थीं और घायल गायें तड़प रही थीं। गोसेवकों ने तत्काल स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर सहायता मांगी, लेकिन मौके पर किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल सका।