भोपाल/ अयोध्या (ईएमएस)। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अयोध्या उत्तरप्रदेश स्थित भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के शुभ एंव पावन अवसर पर आज मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार ने अपने पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य के प्रवास के दौरान अयोध्याजी मंदिर पहुंचकर श्री रामलाला एंव श्री हनुमानगढ़ी की पूजा अर्चना कर दर्शन किए मंदिर परिसर में मंदिर समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर का श्री राम रक्षा गमछा पहनकर एवं तिलक उत्सव कर अभिवादन किया इससे पूर्व श्री तोमर जी ने प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन किए जहां मंदिर समिति एवं महंत पुजारी जानो ने विधि विधान से पूजा करा कर तिलक उत्सव एवं पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन किया । मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सर्वप्रथम प्रभु श्री राम मंदिर परिसर का अवलोकन किया उन्होंने कहा कि राम मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता को निखारने में रामायण के पात्रों को भव्य पत्थर की सिलाओ के ऊपर हजारों शिल्पकारों द्वारा नक्काशी के साथ निर्माण कराया गया है यह युगो युगो तक आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद करेंगी उन्होंने अयोध्या नगरी में चल रहे विकास कार्यों को भी वारिकी से देखा जिस तरह से स्थानीय नागरिकों ने जात-पात से ऊपर उठकर संपूर्ण अयोध्या नगरी को भगवा मय बनाया है इसके लिए अयोध्या के नागरिकों की कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हुआ है । मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अयोध्या जी में अद्भुत राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर के लिए संपूर्ण भारतवर्ष के संत महात्माऑ एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकर एवं प्रभु श्री राम लला मंदिर निर्माण अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे त्यागी सदस्यौ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी के सहयोग के लिए उन्होंने हृदय से शुभकामनाएं दी । विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भारतीय जनता पार्टी अयोध्या के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गण अशोक जैन एवं अशोक जादौन ,मध्य प्रदेश विधानसभा के अंडर सेक्रेटरी नरेंद्र मिश्रा, भोपाल साथ थे । अयोध्या पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के अयोध्या पहुंचने पर वी आई पी सर्किट हाउस में पूर्व सांसद एव पूर्व मंत्री लल्लू सिंह,भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष,ओम प्रकाश सिंह,अनूप सिंह रानू, भाजपा जिला महामंत्री राघवेंद्र पांडे अरिजीत सिंह, अर्पित सिंह,अविनाश सिंह,वरुण पांडे, विनोद शुक्ला हरनाम सिंह रजनीश झावक, प्रतीक सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर अभिनंदन किया।