खेल
17-Apr-2025


चंडीगढ़ (ईएमएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाज सुनील नरेन ने आईपीएल मैच से पहले नेट में गेंदबाजी नहीं करते हैं। वहीं आमतौर पर सभी गेंदबाज मैच से पहले लय हासिल करने नेट अभ्यास करते हैं। नरेन बिना नेट अभ्यास के ही मैच में अच्छी गेंदबाजी करते है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नरेन ने 3 ओवर में केवल 14 रन देकर ही 2 खिलाड़ियों को आउट कर दिया। केकेआर के पूर्व खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला ने कहा है कि नरेन को नेट्स में गेंदबाजी करने में कोई रुचि नहीं है। इसका एक कारण ये ही है कि वे नहीं चाहते है कि बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को पहले ही पढ़ लें क्योंकि आज टीम में शामिल बल्लेबाज ही कुछ साल बाद दूसरी टीम के लिए भी खेल सकते हैं। बिस्ला के मुताबिक नरेन की सफलता का राज भी नेट में गेंदबाजी नहीं करना है। बिस्ला केकेआर में विकेटकीपर के तौर पर खेला करते थे। उन्हें नरेन से कहना पड़ता था कि वो उन्हें 12 से 13 गेंद फेंक दे, जिससे वो उनकी गेंदबाजी में पड़ने वाली विविधता को समझ सकें क्योंकि उन्हें विकेटकीपिंग कीपिंग के दौरान कैच और स्टंपिंग करना होता था। इसके बाद नरेन ने बिस्ला को कुछ गेंदे फेंकी थी जिससे उन्हें नरेन की गेंदबाजी की विविधता समझ आई। केकेआर ने आईपीएल में तीन ट्रॉफी जीती है। इस दौरान नरेन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। नरेन आईपीएल में तीन बार मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन भी रहे हैं। केकेआर ने पिछले सत्र में खिताब जीता था। तब भी नरेन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उस समय नरेन ने 180 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे। साथ ही में 6.69 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए थे। वहीं इस सत्र में भी उन्होंने 190 की स्ट्राइक रेट से 130 रनों के साथ ही 6 मैचों में 7 विकेट भी लिए हैं। गिरजा/ईएमएस 17 अप्रैल 2025