छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शहर की माटी के लाल अमर शहीद मेजर अमित कुमार ठेंगे की शनिवार 19 अप्रैल को जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर एक श्रद्धांजली सभा होगी। सुबह 9 बजे उनके निज निवास गुलाबरा मे ंयह आयोजन होगा। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एस.पी अजय पांडेय, एसडीएम सुधीर जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति के अध्यक्ष एवं मेजर के पिता मधुकर राव ठेंगे ने बताया कि जून 2007 में वे भारतीय सेना का हिस्सा बने 2009 में वे कैप्टन बने और 2010 में उन्हें पदोन्नत कर मेजर बना दिया गया। 13 जुलाई 2010 को दि सीक एण्ड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के अंतर्गत मेजर अमित अपने साथी जवानों के साथ आतंकियों को ढूंढने निकल पड़े। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में कर्नल विप्लव नाथ एवं मेजर अमित ठेंगे ने शहादत पाई। सेना मैडल से सम्मानित मेजर अमित ठेंगे के इस बलिदान ने कई युवकों में देशभक्ति का संचार किया। ईएमएस / 18 अप्रैल 2025