छिन्दवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार 19 अप्रैल को छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन के बाद वे जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित विविध धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे। नकुलनाथ शनिवार को विशेष वायुयान से दोपहर 12 बजे ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.30 बजे नरसिंहपुर रोड स्थित ग्राम चौखड़ाढ़ाना पहुंचकर नंदन हिल्स में जारी तीन दिवसीय दिव्य प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। अपराह्न 4.30 बजे नकुलनाथ शिकारपुर कमल कुंज आगमन होगा। जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वतीजी महाराज का सानिध्य प्राप्त कर उनकी पादुका पूजन नकुलनाथ के द्वारा निज निवास कमलकुंज में की जाएगी। शनिवार को शाम 7 बजे शंकराचार्य कमलकुंज पहुंचेंगे। इसके बाद स्वामी जी की पादुका पूजन पूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न होगा। बैठक लेने के बाद पहुंचेंगे महायज्ञ में पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार रविवार 20 अप्रैल को नकुलनाथ सुबह10.30 बजे उमरेठ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व सुबह 11 बजे मैनीखापा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे चौरई विधानसभा के चांद ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम लोनीकला पहुंचकर 251 कुण्डीय श्री सीताराम महायज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। 4 बजे उनका शिकारपुर आने के बाद वे यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। ईएमएस / 18 अप्रैल 2025