राज्य
18-Apr-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बाल कल्याण के क्षेत्र मे कार्य करने वाली संस्था चाईल्ड कंर्जवेशन फांऊडेशन भोपाल का दो दिनी राष्ट्रीय सेमीनार शनिवार से शुरू हेा रहा है। 19 एवं 20 अप्रेल को होने वाला आयोजन रीजनल इंस्टीट्यूट आफ एज्युकेशन श्यामला हिल्स भोपाल मे होगा। दो दिवसीय सेमीनार के आनलाईन वेबीनार में छिंदवाड़ा जिले के पूर्व बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सक्रिय सदस्य श्यामलराव और एवं बाल कल्याण समिति की वर्तमान सदस्य मिनाक्षी वाजपेई भी हिस्सा लेंगी। वेबीनार मे 20 राज्यो के लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। ईएमएस / 18 अप्रैल 2025