छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिला स्तर पर नवीन विधि कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया किया। इस प्रशिक्षण में जिले भर के पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। आरआई आशीष तिवारी ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस बल को नए कानूनों, प्रक्रियाओं एवं तकनीकी पहलुओं से अवगत कराना था, जिससे वे कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू कर सकें। इसके अतिरिक्त, सीसीटीएनएस टीम द्वारा केस ट्रैकिंग एवं डेटा प्रबंधन प्रणाली और फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट जांच की नवीनतम तकनीकों एवं नए प्रावधानों के अलावा सीसीटीएनएस, फॉरेंसिक एवं फिंगरप्रिंट से पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण से पुलिसकर्मियों को भविष्य में बेहतर कानूनी कार्रवाई एवं विवेचना करने में सहायता प्राप्त होगी। प्रशिक्षकों में एडीपीओ परितोष देवनाथ, एडीपीओ संजय शंकर पाल एवं एडीपीओ वंदना यादव द्वारा विभिन्न विधिक विषयों पर सत्र लिए गए। ईएमएस / 18 अप्रैल 2025