छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। माहुलझिर थाना अंतर्गत रैनीखेड़ा मार्ग पर गुरूवार दोपहर एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई थी। दुर्घटना के बाद युवक सडक़ पर काफी देर तक तड़पता रहा।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना गुरूवार को रैनीखेड़ा मार्ग पर हुई। पुलिस ने बताया कि यहां के ऑडिटोरिया निवासी राजकुमार पिता नन्हें भारती गुरूवार दोपहर अपने घर से झिरपा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए राजकुमार को टक्कर मार दी। हादसे में उसे गंभीर चोटें आई थी। उपचार के लिए उसे डायल 100 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईएमएस / 18 अप्रैल 2025