ज़रा हटके
21-Apr-2025
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। नासा के पर्सेवरेंस रोवर को मंगल ग्रह पर बड़ी कामयाबी मिली है। इस रोवर को ऐसी चट्टानें मिली हैं, जो अब तक मंगल पर कभी नहीं देखी गईं हैं। पिछले 4 महीनों में रोवर ने यहां से 5 चट्टानों के नमूने लिए, 7 और चट्टानों की जांच की और 83 बार लेजर से टेस्ट किया। यह रोवर की अब तक की सबसे ज़्यादा वैज्ञानिक जांच थी। कुछ चट्टानें करीब 3.9 अरब साल पुरानी हैं। यह वह समय था जब मंगल पर उल्कापिंड गिरते थे, ज्वालामुखी फटते थे और शायद पानी भी बहता था। वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ चट्टानें मंगल पर पुराने विस्फोट से सतह पर आ गई होंगी। इससे उन्हें मंगल की गहराई में छिपे रहस्यों को जानने का मौका मिला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एक खास नमूने में ऐसी बनावट और उम्र के निशान मिले हैं, जो इसे मंगल का अनमोल खजाना बनाते हैं। एक और चट्टान में सर्पेन्टाइन नाम की चीज मिली है जिससे पता चलता है कि वहां कभी पानी और चट्टानों के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया हुई होगी। इस तरह की प्रतिक्रिया से हाइड्रोजन गैस बन सकती है, जो पुराने समय में सूक्ष्म जीवों के लिए ऊर्जा का स्रोत हो सकती थी। हालांकि, अभी तक जीवन का कोई सबूत नहीं मिला है। रोवर ने एक खास नमूना ग्रीन गार्डेन भी सुरक्षित किया है, जिसे भविष्य में पृथ्वी पर लाने की योजना है। जिस मिशन से ये नमूने धरती पर लाए जाएंगे, वह ज्यादा खर्च की वजह से 2040 या उससे बाद तक टल सकता है. तब तक ये कीमती खोजें वहीं मंगल पर रखी रहेंगी। सिराज/ईएमएस 21अप्रैल25 ---------------------------------