राष्ट्रीय
21-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव की संभावनाओं के बीच पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की राजनीति में वापसी से इंकार किया। फरवरी 2020 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने और तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से विस्तार पा रहे नड्डा ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं और राज्य में वापस आने की कोई संभावना नहीं है। सूत्रों ने बताया था कि बीजेपी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आने वाले दिनों में कई राज्य इकाइयों के प्रमुखों को चुनने की प्रक्रिया में जुटी है। पार्टी के एक नेता ने बताया था कि कुछ राज्यों में नियुक्ति होने के बाद,राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। नड्डा ने कहा कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव जल्द ही होगा। इस दौरान नड्डा ने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार देश की कांग्रेस सरकारों में सबसे भ्रष्ट है। उन्होंने दावा किया कि सुक्खू सरकार ने नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए हैं, जिसका प्रकाशन तक नहीं हो रहा है। नड्डा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राज्य में यह झूठा विमर्श खड़ा करने की कोशिश कर रही है कि केंद्र राज्य को धन नहीं दे रहा है और सीएम को हिमाचल की कोई चिंता नहीं है। आशीष दुबे / 21 अप्रैल 2025