सेंसेक्स 855, निफ्टी 273 अंक बढ़ा निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का लाभ मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेज के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी खरीददारी हावी होने से बाजार में उछाल आया है। आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी के साथ ही भारत-अमेरिका के बीच व्यापार करार की उम्मीदों से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा। सेंसेक्स जहां 855 अंक ऊपर आया वहीं निफ्टी भी ऊपर आकर 24,100 के आगे निकल गया। यह इसका पिछले करीब 4-महीनों का सबसे उच्च स्तर है। वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉल इंडेक्स भी 2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक के शानदार तिमाही परिणामों से भी बाजार में आज तेजी रही। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की वापसी से भी बाजार को बल मिला है। कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक करीब 1.09 फीसदी बढ़कर 79,408.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 273.90 अंक तकरीबन 1.15 फीसदी बढ़कर 24,125.55 के स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक पहली बार 55,000 के पार बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेज रही। बैंकिंग, आईटीम शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। FMCG को छोड़ सभी सेक्टर क्षेत्रों में तेजी आई। उर्जा, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में खरीदारी हावी रही। सेंसेक्स-निफ्टी 1% की बढ़त के साथ हुए बंद सेंसेक्स- निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक पहली बार 55,000 के पार बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेज रही। एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी दर्ज की गयी। एनर्जी, तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इससे भी भारतीय बाजार को बल मिला है। शेयर बाजार की इस तेजी से निवेशकों को करीब सवा 6 लाख करोड़ का लाभ हुआ है। इसका कारण है कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 425.83 लाख करोड़ पहुंच गया है। ये पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को 419.60 लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा बढ़कर 79,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी भी तकरीबन 150 अंक उछलकर 24,000 के स्तर पर कामकाज करता दिखा। वहीं एफएमसीजी और वाहन शेयरों में कमजोरी दिखी। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 429 अंक (1.24फीसदी) की गिरावट दर्ज की गयी। कोरिया के कोस्पी में 2,484 के स्तर पर सपाट कारोबार हुआ। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.30 फीसदी की बढ़त रही और ये 3,286 पर कारोबार कर रहा था जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है। अमेरिका का डाउ जोन्स 527 अंक (1.33 फीसदी) और नैस्डेक कंपोजिट 20 अंक (0.13 फीसदी) नीचे आया जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 7 अंक (0.13फीसदी) की हल्की बढ़त पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 21 अप्रैल 2025