कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ राज्य में विद्यार्थियों के मध्य दुधारू पशु का वैज्ञानिक पक्ष सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित गौ-विज्ञान परीक्षा 2024 के प्रांत स्तरीय तृतीय चरण परीक्षा 20 अप्रैल को रायपुर में आयोजित हुई। जिसमे प्रांत के प्रत्येक जिले से कुल 294 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम में परीक्षा पश्चात सभी परीक्षार्थियों एवं पालकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था थी। तदोपरांत गौ-सेवा संगम कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिकारी संयोजक गौ-सेवा गतिविधि अजित महापात्र, विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग डॉ. वर्णिका शर्मा, पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष एवं गौ-ग्रंथ संपादक शताब्दी पांडेय, गौ-सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल, प्रांत संयोजक इरन्ना सपारे, प्रांत परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी एवं सभी विभाग प्रमुख एवं जिला प्रमुख की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में कोरबा जिले से कुमारी मुस्कान श्रीवास, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बिंझरा पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक ने ग्रुप बी से प्रांत स्तरीय गौ-विज्ञान परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। 22 अप्रैल / मित्तल